राम के वनवास व दशरथ मरण की लीला देख छलके आंसू
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 29, 2023
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना।
केलाखेड़ा में चल रही राम लीला में पाचवें दिन श्रीराम वनवास व दशरथ मरण की लीला का भावपूूर्ण मंचन किया गया गया। यह देख श्रद्धालुओं की आंखें छलक उठीं। श्रीराम, लक्ष्मण व पत्नी सीता के साथ मुनि वेश में वन गमन करते हैं। पिता राजा दशरथ के कैकेयी को दिए गए वचन के अनुरूप श्रीराम पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण के साथ वन गमन की लीला का बेहद भावुक मंचन किया गया।

इसके बाद दशरथ मरण लीला का मंचन देख श्रद्धालुओं की आंखें छलक उठीं।





Comments