राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा विषय को लेकर बैठक आयोजित
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 18, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा विषय को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यापकों और अभिभावकों के बीच बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें अध्यापकों ने अभिभावकों से बच्चों को परीक्षा की तैयारी में सहयोग करने की अपील की। बता दें कि केलाखेड़ा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्र भूषण सिंह द्वारा परीक्षा पर चर्चा विषय को लेकर अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में कक्षा 10 और 12 के छात्र छात्राओं के अभिभावकों और अध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में बोर्ड की परीक्षाओं से पूर्व बच्चों की अच्छी तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य ने अध्यापकों और अभिभावकों से बच्चों की तैयारियों को बेहतर कराने की बात कही। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि कक्षा 10 के 174 तथा कक्षा 12 के 174 छात्र छात्राओं की आगामी फरवरी माह में वार्षिक परीक्षा शुरू होनी है। ऐसे में बच्चों को अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण कराई जा सके इसके लिए बैठक में मंथन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभावकों को इस समय अपने बच्चों की पढ़ाई में सहयोग देना चाहिए जिससे बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें और बेहतर अंको से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें।
Comments