रविन्द्र बजाज का आत्मीय अनुरोध स्वयं का सख्त लाकडाउन
- केलाखेड़ा खबर
- May 2, 2021
- 1 min read

रविन्द्र बजाज ने अपील करते हुए कहा कि आपसे आत्मीय निवेदन है आप अब कुछ दिन हर हाल मे अपने घर में रूकने का निर्णय ले ही लीजिए । चाहे शहर में कोरोना है या नहीं इस पर तर्क - कुतर्क करने या किसी तरह के शोध करने का समय अब नहीं बचा। अंतिम सत्य वही है जो भगवान असमय किसी को ना दिखाए अतिआवश्यक कार्य पर ही घर से व्यवस्थित मास्क लगाकर ही निकले
मान जाइये - आप केवल वाट्स अप के नहीं, परिवार के भी सदस्य हैं।। आपका स्वस्थ ओर सुरक्षित रहना आपके अपने परिवार के लिए भी बेहद जरूरी है। आपका सहयोगी होने के नाते मेरे इस आत्मीय अनुरोध को कुछ दिन के लिए जरूर स्वीकारने की कृपा करें। ताकि हम साथ में आने वाले वक्त हंसी - खुशी से बिता सकें।
कोरोना वायरस से बचाव सिर्फ और सिर्फ स्वंय का लाकडाऊन है
Comments