रम्पुराकाजी मे हुआ निःशुल्क राशन वितरित
- केलाखेड़ा खबर
- May 19, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत रम्पुराकाजी मे राशन विक्रेता द्वारा निःशुल्क राशन वितरित किया गया। राशन विक्रेता महेन्द्र कालडा ने सरकारी राशन की दूकान रम्पुराकाजी मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने हेतु एक-एक मीटर के गोले बना दिये,जिसमे उपभोक्ता खडे होकर अपनी बारी का इन्तजार करने लगे। ग्राम प्रधान पति बलविन्दर सिंह ने राशन लेने आये लोगो से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क लगाने की अपील की।
Comentarios