रफ्तार का कहर बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर एक घायल
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 19, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। उत्तराखण्ड परिवहन बसो की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है बस चालक बेखौफ होकर केलाखेडा नगर के अन्दर से बस को निकालते है बस की रफतार इतनी होती है कि कई लोग चपेट मे आने से बच जाते है व कुछ तो इनकी चपेट मे आ ही जाते है। केलाखेडा रोड पर एक तेज रफतार बस ने बाईक मे टक्कर मार दी जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो का कहना है कि बस इतनी तेजी से केलाखेडा नगर से गुजरी कि कई लोग बस की चपेट मे आने से बच गये। टक्कर मारने के बाद बस को थाने के सामने रोका गया जहा पर लोग इकठ्ठे हो गये और भीड़ आक्रोशित हो गई,पुलिस ने किसी तरह लोगो को शांत कराया। घायल व्यक्ति मसंूर नगर केलाखेडा का निवासी है वह अपनी बहन के घर गदरपुर जा रहा था।

Commentaires