राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया।
- केलाखेड़ा खबर

- May 28, 2021
- 2 min read
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
एनएचएम कर्मी हडताल पर गये तो चरमरा जाएगी स्वास्थ्य सेवा

केलाखेडा। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन में चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया। कर्मचारी 28 से 31 मई तक बांह पर काला फीता बांधकर कार्य करेंगे। कर्मचारियों ने फिर भी मांगे पूरी ना होने पर एक और दो जून को होम आइसोलेशन पर रहने की चेतावनी दी है। केलाखेड़ा अस्पताल में अधिकांश डॉक्टर,फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आशा कोऑर्डिनेटर संविदा पर कार्यरत हैं। कोरोना काल में कोविड केयर सेन्टर, होम आइसोलेशन,कोरोना टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभा रहे है। केलाखेड़ा के डा0 गौरव सिन्हा का कहना है की समान कार्य,समान वेतन, समान अधिकार,सामूहिक स्वास्थ्य बीमा, गोल्डन कार्ड ,सुविधा सेवा के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक मदद और रोजगार वर्ष 2018 से लंबित लॉयल्टी बोनस का भुगतान, वेतन विसंगति दूर करने, विभागीय ढांचे में एक्स कैडर का गठन ,सेवा नियमावली लागू करने, आउटसोर्स पर नियुक्ति रद्द करने ढांचागत पदों की नियुक्ति में एनएचएम कर्मियों को प्राथमिकता, वार्षिक वेतन वृद्धि 5 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की मांग को लेकर कर्मचारी लामबंद है।
डा0गौरव सिन्हा ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएं पूण मनोयोग से केलाखेड़ा प्रा0 स्वा केंद्र में सभी संविदा एनएचएम कर्मचारी दे रहे हैं। पिछले कोरोना काल मे सभी कर्मियों ने फ्रंट लाइन पर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र में प्रदान की है। सरकार से विनम्र निवेदन है कि हम सब उनके अनुज है, हमारी उक्त मांगो को मानकर हमारे आज एव भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें। हम आगे भी निरन्तर अपनी सेवायें ओर बेहतर करने का अथक प्रयास करंगे।
केलाखेडा स्वा केन्द्र मे डा0 गौरव सिन्हा,डा0 मुन्नी नागर कोटी,स्टाफ नर्स ज्योतिका मैसी,कु0निधि,फार्मासिस्ट दिगम्बर लेखक, शैलेन्द्र कठैत,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव पाल,ब्लाक लेखा प्रबंधक सुबोध कुमार,नीतू रानी,आशा कोऑर्डिनेटर ब्रजवाला ने काला फिता बांध कर कार्य किया।




Comments