राजीव गाॅधी की पुण्यतिथि पर केलाखेडा मे लगा रक्तदान शिविर
- केलाखेड़ा खबर
- May 23, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा मे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाॅधी की 29वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेन्द्र पाल सिंह की अगुवाई में युवाओं की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। राजेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मरीजों को बड़ी मात्रा में ब्लड की जरूरत पड़ रही है, ऐसी स्थिति में उन्होंने जरूरतमंद मरीजों को आसानी से ब्लड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया है। पूर्व सांसद एवं कांगे्रस जिला प्रभारी महेन्द्र पाल ने रक्तदान शिविर मे कहा कि जहा इस महामारी से पूरा देश संर्धष कर रहा है ऐसे मे सभी की जिम्मेदारी है कि अपने-अपने स्तर से समाज की जितनी भी सेवा हो पाये उसमे अपना सहयोग दे।

समाज सेवी बाबा बेअंत सिंह ने अपील कर कहा कि अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सदैव मास्क का प्रयोग करे,आवश्यक होने पर ही घरो से बाहर निकले। जिला कांग्रेस सचिव डीएल शर्मा ने कहा कि सभी सकारात्मक रहे,पूरा देश निश्चित रूप से इस कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेगा।

काशीपुर कृष्णा हास्पिटल की टीम के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में प्रदीप चैधरी सुपरवाईजर ब्लड बैंक,डा0 मंयक अग्रवाल,एलटी गिरीश कुमार सफदर अली,स्टाफ नर्स पूजा रौतेला,अनिता रौतेला ने युवाओं का स्वेच्छा से रक्त लिया। शिविर मे कांग्रेसी नेता शराफत अली मंसूरी,शैलेन्द्र शर्मा,गुरविन्दर विर्क,इन्दजीत विर्क,अजय गावा,अंकुर चावला, राजेन्द्र काम्बोज,सन्दीप काम्बोज,दिलशाद अली,बाबा बेअंत सिंह, सार्थक आरोरा,जितेन्द्र गुप्ता,विजय वाठला,नीतिन गुप्ता,परमजीत सिंह,विनय चानना आदि ने सहयोग किया ।
Comentarios