मुहर्रम त्यौहार पर निकले ताजिये,एसडीएम ने लिया जायजा
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 9, 2022
- 1 min read

केलाखेडा क्षेत्र में मुहर्रम पर का जुलूस शांतिपूर्वक ढंग से निकाला गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने मुहर्रम पर ताजिये निकालते हुए हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद। मंगलवार को दूर-दराज से मुस्लिम समुदाय के लोग घरों से ताजिया जुलूस में शामिल हुए। किसी प्रकार की अनहोनी घटित न हो इसलिए पुलिस बल तैनात रहा। ताजियो में डोंग पूरी का पहले स्थान व गनेशुपर का दूसरे स्थान पर रहा। करबला में लगे मेले का उपजिलाधिकारी बाजपुर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

Comments