मित्रता स्वीकार ना करने पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो को एडिट कर वीडिया की वायरल।
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 25, 2024
- 1 min read
केलाखेडा। फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने एवं लगातार ब्लैकमेल कर, मानसिक रूप से प्रताडित करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने नामजद आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जॉच शुरू कर दी है।
केलाखेडा के ग्राम बेरिया दौलत निवासी एक युवति ने तहरीर देकर बाजपुर व बेरिया दौलत निवासी चार युवको के विरूद्व तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह उससे मित्रता करने का प्रयास कर रहे थे युवति द्वारा जब उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया तो उन्होने उसे धमकी दी कि उनके पास उसका वीडिया है और वह उसे वायरल कर देंगे व उससे पैसे की मांग भी की। युवति ने बताया कि इस अपमान व भय के कारण परिवार के सदस्यों को अवगत नहीं कराया था लेकिन जब इनके द्वारा फर्जी फोन नम्बर व उसकी फर्जी आईडी बना कर उसके फोटो को एडिट कर वीडिया वायरल कर दिया और बार बार लगातार उसको मानसिक रूप से प्रताडित करते रहे तो इनकी प्रताडना के कारण वह आत्हहत्या करने के लिए विवश हो गयी तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसे ढाढस बंधाया
युवति ने यह भी आरोप लगाया कि इन लोगो ने यह भी धमकी दी कि पुलिस कार्यवाही की तो वह उसका अपहरण करवा कर उसका जीवन समाप्त कर देंगे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से ले युवति की तहरीर के आधार पर चार लोगो के विरूद्व संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जॉच शुरू कर दी है।
Comments