मार्ग दुर्घटना में तीन लोग घायल
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 26, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गणेशपुर पुलिया के समीप दो बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत में तीन लोग घायल।
केलाखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गणेशपुर पुलिया के समीप दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 3 लोग घायल हो गए ,वही सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार बाजपुर के मुड़िया कला निवासी सतपाल सिंह केलाखेड़ा की ओर से जा रहा था वही केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गणेशपुर पुलिया पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी की पुलिस से बचने के लिए सतपाल विपरीत दिशा में चला गया और काशीपुर से आ रहे
सुनील और रामकुमार की बाईक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से तीनो घायलों को बाजपुर के निजी अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया वही केलाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हें 108 की मदद से उपचार के लिए भिजवाया गया है।




Comments