मार्ग दुर्घटना-बाइक सवार तीन लोग घायल
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 8, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गणेशपुर पुलिया पर चेसिस वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल।
केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गणेशपुर पुलिया पर चेचिस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पति-पत्नी और एक बच्ची घायल हो गया। वही मौके पर मौजूद आसपास के लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बता दें कि केला खेड़ा के भगवंत नगर निवासी वीरू अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ बाइक पर जा रहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गणेशपुर पुलिया पर चेचिस वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार वीरू उसकी पत्नी और उसकी बच्ची घायल हो गए जहां आसपास के लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए केलाखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
Comments