मारपीट में किशोरी को पत्थर से मार किया घायल।
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 16, 2024
- 2 min read

गॉव में आये दिन होते है झगडे हल्का प्रभारी द्वारा करा दिया जाता है राजीनामा
केलाखेडा। गॉव गनेशपुर मे एक किशोरी को पत्थर मार कर घायल कर दिया किशोरी को घायल अवस्था में बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहा पर चिकित्सको ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया।
केलाखेडा नगर के समीपवर्ती गॉव गनेशपुर निवासी ताहिर पुत्र श्री स्व० सब्बीर ने थाने मे तहरीर देकर कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ काम पर गया हुआ था व उसका पुत्र जश्ने ईद मिलादुन्नवी के जुलुस में केलाखेडा में था उसकी दोनो पुत्रिया घर पर अकेली थी इसी दौरान पडौस मे रहने वाले नन्हे पुत्र श्री स्व० भूरा की पुत्री ने किसी बात पर उसकी पुत्री को थप्पड मार दिया और दोनो मे विवाद हो गया
विवाद होता देख असगर पुत्र श्री स्व० भूरा ने प्रार्थी की पुत्रीयो को गन्दी गन्दी गालीयों देते हुए अपने भाई नन्हे भाभी सवाना व भतीजे जीशान से कहा की देख किया रहे हो इन्हे मारो इतना सुनते ही उक्त सभी लोगो ने उसके घर में ईंट पत्थर फेक कर मारने लगे व डंडे से उसकी पुत्री के साथ मार पीट की जिससे उसकी पुत्री की टांग में में गम्भीर चोट लग गई है। जब वह घर बापस आया तो देखा की उसकी पुत्र घायल अवस्था में घर के आंगन में पडी थी। वह अपनी पुत्री को घायल अवस्था में बाजपुर के सरकारी बाजपुर ले गया जहा से चिकित्सको ने जिला चिकित्साल्य रूद्रपुर के लिए रेफर कर दिया है। ताहिर ने यह भी बताया कि उक्त लोग पूर्व मे भी उसकी पुत्रीयो के साथ घर में घुसकर कई बार मारपीट कर चुके है पंचायत के माध्यम से झगडे को निपटा दिया जाता है।
गॉव में आये दिन होते है झगडे हल्का प्रभारी द्वारा करा दिया जाता है राजीनामा
बताते चले कि ग्राम गनेशपुर में आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर आये दिन झगडे होते रहते है यही नही मारपीट व खुन खरावा तक हो जाता है परंतु हल्का प्रभारी द्वारा अधिकतर मामलो में समझौता करा दिया जाता है जिससे यह झगडे उस समय तो निपट जाते है परंतु कुछ समय बाद फिर झगडे हो जाते है अब देखना है कि क्या उक्त झगडे में भी राजीनामा होता है या मुकदमा दायर किया जाता है।
Comments