मारपीट के मामाले में सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।
- केलाखेड़ा खबर
- May 2, 2023
- 1 min read
केलाखेडा। चंदे की जानकारी को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जॉच शुरू कर दी है।
केलाखेडा के रत्ना मढैया निवासी भूरा पुत्र सराफत अली ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि बीती रात्रि प्रार्थी का पुत्र रियाज अली व भांजा साकिब अली जो कि रत्ना मढैया स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर मस्जिद के सदर अरमान खॉ से पिछले चंदे के बावत जानकारी के लिए पूछा गया तो वहा पर बैठे अनवर अब्दूल्ला खॉ पुत्र अकरम खॉ व रिजवान ,रहमान, अरमान खॉ उर्फ गुड्डू पुत्रगण बाबू खॉ के मध्य विवाद हो गया इसी दौरान लोगो ने बीच बचाव करा दिया जब मेरा पुत्र व भांजा साकिब अली मदरसे से बाहर निकले तो इन लोगो ने फोन कर बाबू खॉ पुत्र भुरे खॉ,शाहेरूम पुत्र स्व अकमल खॉ व रहीश अहमद पुत्र नसीर अहमद को बुला लिया और मेरे पुत्र पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर जॉच शुरू कर दी है।
Comments