मारपीट के मामले में 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज।
- केलाखेड़ा खबर

- May 20, 2023
- 1 min read
केलाखेडा। केलाखेडा के निकटवर्ती ग्राम बरवाला में मारपीट करने व परिजनो द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद किये गये 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार बरवाला निवासी अनिल पुत्र कल्लू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिनॉक 18.05.2023 की देर संाय समय करीब 8.30 बजे बरवाला स्थित टंकी से अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी अशोक,शिवा निवासी-ग्राम टांडा डालचंद,गुड्डू निवासी बन्नाखेडा, अर्जुन, अजय जितेन्द्र,सोरन,करन, शीला,उर्मिला ने रास्ते मंे रोककर मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना टांडा डालचंद के ग्राम प्रधान द्वारा उसके परिजनो को दी गई जब उसके परिजन उसे बचाने आये तो इन लोगो ने उनको भी बुरी तरह से मारा। गॉव की भीड को आते देख ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घायल अवस्था में सभी लोगो को बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहा से उन्हे हायर सेन्टर रेफर कर दिया। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर धारा 147, 323,504,506 मे मुकदमा पंजीकृत कर जॉच शुरू कर दी है।




Comments