मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ का हुआ अधिवेशन
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 5, 2024
- 1 min read

रूद्वपुर के गिल रिर्सोट में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ का अधिवेशन हुआ जिसमें स्टूडेन्ट कैरियर काउंसलिंग सम्मिट 2024 पर विस्तार पूर्वक बच्चो को शैक्षिक विषयो के सम्बंध में प्रेरित किया गया। पन्तनगर यूनिर्वसिंटि से आये मुख्य अतिथि वाइस चान्सलर डा0 मनमोहन सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अधिवेशन में आये अतिथि व आगन्तुको का स्वागत संध प्रमुख द्वारा किया गया। अधिवेशन मे IPS निहारिका तोमर ,प्रो0 शिवेन्द्र कुमार कश्यप,एडवोकेट वरीत सिंह,PCS दिक्षा अग्रवाल,लीना कान्डपाल,डा0 रनजीत सिंह गिल, जिला उपाध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय संध एंव प्रबंधक श्री गुरू गुरूतेग बहादूर कान्वेन्ट स्कूल केलाखेडा के पवनदीप सिंह,IAS हरिश कान्डपाल ,शिव कुमार अग्रवाल ने अपने-अपने विचार रखे।

वर्ष 1995 में हुई थी संध की स्थापनाः- पवनदीप सिंह
जिला उपाध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय संध एंव प्रबंधक श्री गुरू गुरूतेग बहादूर कान्वेन्ट स्कूल केलाखेडा के पवनदीप सिंह ने बताया कि मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी व संध का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2015 में हुआ था। संध के रजिस्ट्रेशन के बाद प्रथम बार उत्तराखण्ड के रूद्वपुर में स्टूडेन्ट कैरियर काउंसलिंग सम्मिट का आयोजन एक अधिवेशन के रूप में हुआ। इस अधिवेशन मे 100 से अधिक स्कूलो के बच्चो ने भाग लिया।

IAS हरिश कान्डपाल ने श्री गुरूतेग बहादूर कान्वेन्ट स्कूल के बच्चो को दिया ऑटोग्राफ
केलाखेडा के श्री गुरूतेग बहादूर कान्वेन्ट स्कूल के बच्चो ने भी अधिवेशन में पहुचकर शैक्षिक विषयो की जानकारी ली इस दौरान स्कूल बच्चो ने अपने अपने नोटस IAS हरिश कान्डपाल को दिखाएं जिससे खुश होकर IAS हरिश कान्डपाल ने श्री गुरूतेग बहादूर कान्वेन्ट स्कूल के बच्चो को ऑटोग्राफ देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments