मानव पीड़ा को समझने वाला हो हमारा अध्यक्ष, जनता ने बताया कैसा हो केलाखेडा नगर पंचायत का चेयरमैन?
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 22
- 1 min read

नगर पंचायत चुनाव को लेकर केलाखेडा खबर ने नगर की जनता से बातचीत की, अधिकांश लोगों ने कहा कि नगर की मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त किया जाना चाहिए।

उत्तराखंड में 23 जनवरी 2025 को वोट डाले जाएंगे और 25 जनवरी 2025 को मतगणना होगी. चुनाव को लेकर केलाखेडा पुलिस भी अलर्ट मोड मे हैै। वहीं राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों ने कमर कस ली हैै। हर प्रत्याशी मतदाता के पास जाकर मतदाता को अपने पक्ष में वोट डालने के प्रयास मे लगे है। इससे पहले केलाखेडा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य थी, इस बार सीट ओबीसी होने से प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। केलाखेडा नगर की जनता को भी नगर पंचायत चुनाव से कई उम्मीदें हैं।

चेयरमेन कैसा हो-
- चेयरमेन मिलनसार होना चाहिए।
- निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करे।
- वार्ड के हर मोहल्ले का दौरा कर समस्या का जायजा ले।
- लोगों को जब चेयरमेन से कोई काम हो तो वह सुलभता से उपलब्ध हो।



Comments