माता मूर्ति की खंडित , यशपाल राजहंश ने की निन्दा
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 1, 2021
- 2 min read
मन्दिर की ओर खुल रहा शौचालय का दरवाजा हुआ बंद

केलाखेंडा। मंसूर नगर वार्ड में प्राचीन देवी थानो का मन्दिर है जहा पर दुर्गा माता की मूर्ति को अराजक तत्वो द्वारा खंडित कर पूजा सामग्री अस्त-व्यस्त कर दी गई है। विश्व हिन्दू परिषद के यशपाल राजहंश को जब इस प्रकरण की जानकारी हुई तो वह अपने कार्यकर्ताओ संग घटना स्थल पर पहुचे और मूति खंडन की निन्दा कर थाने मे तहरीर दी।

केलाखेडा के मंसूर नगर में प्रचीन देवी थानो के मन्दिर को जब पूजा अर्चना हेतु खोला गया तो देखा कि मन्दिर मेे माॅ दूर्गा की मर्ति खंडित पडी है व पूजा का सामना अस्त-व्यस्त है इसकी जानकारी जब विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंश को हुई तो वह अपने साथियो राजेश पाठक,अरूण भारद्वाज,जितेन्द्र पासी,सौरभ,नितिन के साथ केलाखेडा माता मन्दिर पहुचे और थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर सीओ निहारिका सेमवाल व थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुचे। थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। विश्व हिन्दू परिषद के सौरभ खटीक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने चश्मदीदो के हवाले से बताया कि मन्दिर मे बच्चे खेल रहे थे जिनसे अनजाने में यह घटना घटित हो गई है।
मन्दिर की ओर खुल रहे शौचालय का दरवाजा हुआ बंद

वही यह भी कहा गया कि मन्दिर के सामने शौचालय का निर्माण मन्दिर की ओर दरवाजा खोल कर किया गया है जिससे धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुच रही है। इस पर थाना अध्यक्ष भुवन जोशी ने गृहस्वामी की फटकार लगाकर मन्दिर के ओर खोले गये शौचालय को बंद करने को कहा। गृहस्वामी ने थानाध्यक्ष की बात मान तुरंत शौचालय का दरवाजा जो मन्दिर की ओर खुल रहा था को बंद करवाना शुरू कर दिया।
Comments