महालक्ष्मी 60 कीटे महिलाओं को वितरण की
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 29, 2022
- 1 min read

केलाखेडा। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा केलाखेडा के आगंनबाडी केन्द्र में 60 किट वितरित की। सभासद जितेन्द्र चानना व सुपरवाईजर पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से वितरण की। जितेन्द्र चानना ने कहा कि सरकार की योजना का अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिलना चाहिए

इस अवसर पर सुपरवाईजर पार्वती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रखशन्दा रानी, नसरीन, अर्चना नेहरा, आयशा, सीमा, गीता देवी, मासूम जहाँ, परवीन, रेखा, नीरज, तरन्नुम जहाँ, मोबिना, स्वर्ण कौर, रेखा, प्रीति पाल, निर्मल कौर, कविता, समुन राणा आदि थे।




Comments