मनोकामना पूर्ण होने पर ध्वज एवं प्रशाद चढ़ाया
- केलाखेड़ा खबर
- Nov 28, 2020
- 1 min read

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा। श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम हरिपुरा मे मनोकामना पूर्ण होने पर दर्जनो लोग अपने हाथों में ध्वज एवं प्रशाद लेकर पहुंचे। उन्होंने वंहा पर मन्दिर में ध्वज एवं प्रशाद चढ़ाया और माथा टेका।

इस अवसर पर नंगली दरबार मेरठ से आये सन्त श्री ध्यान प्रेमानन्द जी महाराज ने बताया कि 19 दिसम्बर को गदरपुर के गूलरभोज मोड़ में स्थित आरोग्यम आयुर्वेदा में जापानी टेक्नोलॉजी की आधुनिक मशीनों के द्वारा निशुल्क सम्पूर्ण शरीर की जांच के लिये शिविर लगाया जा रहा है। सन्त श्री ध्यान प्रेमानन्द जी महाराज ने लोगों से इस शिविर में पहुंच जांच कराने की अपील की है।
Comments