मतदाताओं का मिल रहा साथ: हनीफ
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 22
- 1 min read

केलाखेडा के वार्ड नंबर 8 रत्नामढैया से हनीफ ठेकेदार ने वार्ड 8 के घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता मेरे पूर्व के काम को देख चुकी है। वार्ड के विकास के लिए उन्होंने स्वयं मुझे चुनाव मैदान में खड़ा किया है। इस बार जीत हासिल होने पर अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। पानी, सड़क, नाली जैसे कार्य प्राथमिकता सूची में है। वार्ड 8 के लोगो ने हनीफ का को अपना पूर्ण समर्थन देकर भारी मतो से विजयी बनाने को कहा

Comments