मतदाता सूची से नाम कटने पर एसडीएम से शिकायत कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
- केलाखेड़ा खबर

- May 8, 2024
- 1 min read

केलाखेड़ा। केलाखेड़ा नगर पंचायत मतदाता सूची से नाम कट जाने से केलाखेड़ा निवासी अनिल कुमार में भारी नाराजगी है। अनिल कुमार ने नगर पंचायत कर्मियों पर सुविधा शुल्क लेकर वोटर लिस्ट से अपनी पत्नी का नाम गायब करने का आरोप लगाया।
केलाखेड़ा निवासी अनिल कुमार ने उपजिलाधिकारी बाजपुर को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत कर्मियों पर आरोप लगाया की उनकी पत्नी सभासद पद की दावेदारी कर रही है जिससे षड्यंत्र रच नगर पंचायत कर्मियों को सुविधा शुल्क देकर उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में से गायब करवा दिया है। पिछले चुनाव में भी उनका व उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गायब था जिस कारण उनकी पत्नी चुनाव नही लड़ सकी।
वही ईओ केलाखेड़ा आदेश कुमार सिंह ने बताया की बीएलओ द्वारा दी गईं हस्त लिखित सूचियों को जिला अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर दी जाती है, जिला स्तर से वोटर लिस्ट बनाई जाती है यदि किसी मतदाता का वोटर लिस्ट से किसी त्रुटि वश नाम अंकित नही हुआ है तो वह नामावली सुधार प्रक्रिया के तहत अपना नाम अंकित करवा सकता है।





Comments