मौसमी कहर- दीवार गिरने से दो मजदूरो की मौत दो बाल-बाल बचे।
- केलाखेड़ा खबर
- May 20, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा क्षेत्र के ग्राम रम्पुराकाजी मे सकलानी ईट भट्टे पर आज प्रातः मौसमी कहर से दीवार गिर गई जिसमे दो मजदूरो की मौत हो गई बताया जा रहा है कि दो मजदूर 10 मीनट पहले ही शौच करने के लिए झोपडी से बाहर गये थे जिनके बाहर जाते ही यह हदय विदारक घटना घट गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सीओ बाजपुर ,थानाध्यक्ष केलाखेडा मौके पर पहुचे।

केलाखेडा। केलाखेडा के निकटवर्ती ग्राम रम्पुराकाजी स्थित ईट भट्टे मे आज प्रातः मौसमी कहर ने दो मजदूरो की जान ले ली। बताया जा रहा है कि शंकर पुत्र काशीराम उम्र 28 वर्ष निवासी ट्रांजिट कैम्प रूद्वपुर व मुकेश पुत्र पूरन लाल उम्र 40 वर्ष निवासी खेडा रूद्वपुर ईट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करते थे यह लोग भट्टे पर झोपडी बनाकर रह रहे थे। झोपडी की दीवार लगातार हो रही बरसात से व तेज हवा के कारण गिर गई जिससे झोपडी मे सो रहे उक्त दोनो लोग दब गये और मौके दोनो की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा,केलाखेडा थानाध्यक्ष भुवन जोशी,एसडीएम बाजपुर विवेक प्रकाश,तहसीलदार देवेन्द्र सिंह व पटवारी अजय शर्मा घटना स्थल पर पहुचे।

Comentários