मिशन हौसलाः असहायो,कोरोना संक्रमित की मद्द मे जुटी है पुलिस
- केलाखेड़ा खबर
- May 24, 2021
- 1 min read
सूचना मिलते ही मद्द पहुचाने निकल पडते है,राशन के साथ आॅक्सीजन सिलेंडर भी पहुचा रहे।

रिपोर्ट -राहुल सक्सेना
केलाखेडा। मिशन हौसला के तहत सीमांत जिले की पुलिस गरीबो,असहायों और कोरोना से पिडितों की मद्द को लगातार हाथ बढा रही है। इसी क्रम में केलाखेडा थाना पुलिस भी कोरोना से पिडित लोगो की मद्द कर उनको आॅक्सीजन आदि उपलब्ध करा रहा है। कोरोना पिडित व्यक्ति समेत लगभग 20 जरूरत मंद लोगो के घरो पर राशन पहुचाकर अपनी मित्रता का फर्ज बखूबी निभा रही है। साथ ही उनसे सरकारी गाइड लाइन का पालन करने व बेवजह घर से बाहर ना निकलने,बार-बार हाथ धोते रहने की अपील भी की गई।
Comments