मार्ग दूर्घटना मे एक की मौत तीन घायल। अवैध शराब की तस्करी करने जा रहा था मृत व्यक्ति
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 22, 2020
- 2 min read

रिपोर्ट - राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी अवैध शराब की तस्करी जोरों पर है। इसकी पोल उस वक्त खुली जब केलाखेडा नगर के समीप से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पहिया रिक्शा व प्लेटिना बाइक की भिड़ंत हो गयी जिसमें जिसमें प्लेटिना पर सवार एक अधेड़ की मृत्यु हो गई व रिक्शे में सवार 2 लोग घायल हो गए वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया मौके पर शराब के पाउच बिखरे पड़े थे तथा एक बैग में भी शराब के पाउच भरे हुए थे जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया वही मृतक के साथ बाइक पर जा रहे युवक ने बताया कि वह अर्जुनपुर रुद्रपुर से शराब लेकर मुकंदपुर सुल्तानपुर पट्टी पहुंचाने जा रहे थे हाईवे पर रिक्शा आ जाने से टक्कर हो गई।

जानकारी अनुसार ओमपाल सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी अर्जुनपुर रुद्रपुर अपने साथी काला सिंह उर्फ दीवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह के साथ अपनी बिना नंबर की प्लैटिना बाइक से शराब लेकर मुकंदपुर पट्टी को जा रहा था केलाखेड़ा के समीप तीन पहिया रिक्शा में जोरदार टक्कर होने के कारण काला सिंह उर्फ दीवान सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई व सोमपाल को काफी चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन पहिया में सवार महिला व पुरुष को भी काफी चोटें आई जिन्हें वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया परंतु उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई वहीं दूसरी ओर टक्कर होने के बाद बाइक सवार के पास मौजूद बैग में से शराब की पन्नियां निकलकर सड़क पर बिखर गई दूर-दूर तक भीषण दुर्गंध आ रही थी सूचना मिलने पर केलाखेड़ा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु काशीपुर भेज दिया। वही एसओ प्रभात कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध अवैध शराब अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने बाइक व रिक्शा अपने कब्जे में ले लिया है।
Comments