भू-कटाव से एक बिजली का खम्बा गिरा,विद्युत आपूर्ति ठप
- केलाखेड़ा खबर

- Sep 14, 2024
- 2 min read

विधवा का घर भी गडरी नदी की चपेट में आने का तैयार
सडक को भी अपनी चपेट में ले रहा भू-कटाव
रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा। क्षेत्र में शनिवार सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश की वजह से खंभे गिरने से बिजली और पानी की व्यवस्था पूरी तरह से बाधित है।
केलाखेडा नगर में हाट बाजार मोड़ के सामने गडरी नदी व नाले के पानी से हो रहे भू कटाव से एक बिजली का खम्बा लाइन सहित देर रात को गिर गया बिजली का खम्बा गिर जाने से नगर की बिजली गुल हो गई बिजली का खम्बा गिर जाने की सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों को नगर वासियों ने दी और अधिकारियों से मांग की कि जो पोल गिर गया है उसे बदलकर दूसरी जगह नया पोल लगाकर अविलंब बिजली संकट से छुटकारा दिलाया जाये।
गडरी नदी व नाले का पानी नगर की सडक को भी कटाव की चपेट में ले रहा।
हाट बाजार मोड़ के सामने गडरी नदी व नाले के पानी से हो रहे भू कटाव से जहा एक खम्बा गिरा है यदि जल्द ही प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो जल्द ही नगर की सडक भी इस कटाव की चपेट में आ सकती है।

गडरी नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने की मांग पूर्व मेंशासन-प्रशासन से की गई है।
विधवा का घर भी गडरी नदी की चपेट में आने का तैयार
केलाखेडा के रत्नामढैया मौहल्ले में एक विधवा का घर भी गडरी नदी से हो रहे कटाव की चपेट में आने को तैयार है। अकरम पठान ने बताया कि गडरी नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए आबादी की तरफ पिचिंग कार्य करवाने की मांग लेकर प्रभावित परिवारो ने कुछ समय पूर्व उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा था। वह समय-समय पर शासन-प्रशासन में यह समस्या रखते आये है लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा आज तक कोई समाधान नही किया गया।




Comments