भव्वानगला प्रकरण- भूमि विवाद मे दूसरे पक्ष की ओर से भी हुआ मामला दर्ज
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 7, 2022
- 1 min read
केलाखेडा। केलाखेडा थाना की सीमा के अन्तर्गत ग्राम भव्वानगला में विगत दिनो हुए भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज होने के पश्चात दूसरे पक्ष ने भी अपनी तहरीर केलाखेडा थाने मे दी जिस पर केलाखेडा पुलिस द्वारा पॉच लोगो के विरूद्व अभियोग पंजिकृत कर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है।
コメント