भैंस चोर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण थाने पहुंचे। चोर ग्रामीणो को चकमा दे हुआ फरार
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 20, 2020
- 1 min read

केलाखेड़ा। थानां क्षेत्र के रत्ना मढैया निवासी जयमल सैनी ने बताया कि आज प्रातः वह अपनी भैंस को चारा डालने जा रहा था तो देखा कि जिस कमरे में भैस बंधी थी उस कमरे का ताला टूटा हुआ है अंदर जाकर देखा तो भैंस वहां पर नही थी। भैस ना होने की सूचना उसने परिवार के लोगो व मोहल्ले वालों को दी जिस पर सभी लोग भैसे को खोजने में लग गए। भैसे के पैरों के निशान एक खेत मे दिखाई दिए तो वह लोग उन निशानों के पीछे चल दिये काफी दूर जाने के बाद ग्राम सरोवर नगर के नजदीक पहुचते ही उन्हें एक व्यक्ति भैस को ले जाते दिखाई दिया। उसके पास पहुचते ही जब उन्होंने अपनी भैस को पहचान उसे रोका तो वह चकमा देकर भाग गया। वही केलाखेडा थाना पुलिस भी मौके पपर पहुच गई। ग्रामीणों ने उसकी पहचान नसीम पुत्र नन्हे निवासी- रत्ना मढैया कर नाम जद तहरीर केलाखेड़ा थाने में दी। राजेन्द्र सैनी, जयमल सैनी,चरन सिंह सैनी, होरी लाल सैनी, करन सैनी ,हरीराम सैनी, केसरी, सतनाम,ओमप्रकाश, पातीराम,नरायन,जमुना प्रसाद,सोमवती, यशोदा,राममूर्ति, ओमवती, रेमश,हरिशंकर,सतनाम ने थाने आकर चोरो को शीघ्र पकडने की मांग केलाखेडा थानाध्यक्ष से की।
राजपाल सैनी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की बारदात बढ़ रहीं हैं। जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने जल्दी ही चोर की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है।
留言