भारी मात्रा मे खैर की लकडी बरामद
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 24, 2021
- 1 min read
केलाखेडा पुलिस के खेमे मे एक और सफलता
गोदाम मे छूपा कर रखी गई थी बेस कीमती खैर की लकडी। सीओ वंदना वर्मा ने पुलिस टीम के साथ मारा छापा।

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। केलाखेडा मे गनेशपुर रोड पर स्थित एक गोदाम मे छापामार कर भारी मात्रा मे खैर की लकडी बरामद की।
केलाखेडा थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने बताया कि खैर की लकडी की तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी जिस पर उन्होने पुलिस टीम का गठन कर खैर की लकडी की तस्करी मे लिप्त लोगो को पकडने के लिए जाल बिछा दिया था। इसी के तहत आज मुखविर द्वारा सूचना दी गई की केलाखेडा के गनेशपुर रोड़ पर एक गोदाम मै भारी मात्रा मै खैर की लकडी छूपा कर रखी गई है। सूचना पर तत्कार पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा को बताया गया। क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा मय पुलिस फोर्स के गनेशपुर स्थित गोदाम पर गई और छापा मारते हुए खैर की लकडी की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम को गोदाम के एक कमरे मे करीब 200 कुन्तल खैर की लकडी बरामद हुई। वन क्षेत्राधिकारी बरैहनी रूपनारायण गौतम भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुच गये बेस कीमती खैर की लकडी को अपने कब्जे मे लेने की कार्यवाही शुरू कर दी।
Comments