भूमि के कब्जे को लेकर दो पक्षो मे विवाद,पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ की निरोधात्मक कार्यवाही
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 4, 2021
- 1 min read

केलाखेडा निवासी यादराम ने थाने मे सूचना देकर कहा कि केलाखेडा गुरूद्वारे के सामने उसकी पैतृक आराजी भूमि है जिसको उसने रऊफ नामक व्यक्ति को गुजर-वसर हेतु कुट्टी चारा मशीन लगाने के लिए दिनाॅक- 09.02.2008 को किराये पर दी थी। कुछ वर्षो तक कारोबार करने के बाद रऊफ नामक व्यक्ति बीमार पड गया और रऊफ की बिमारी के कारण मृत्यु हो गई। अब रऊफ के परिजन खोखे का ढांचा रखकर उसकी भूमि पर गैर कानूनी तरीके से नाजायज कब्जा करने की कोशिश मे लगे है। इसी भूमि को लेकर दोनो पक्षो मे विवाद हो गया विवाद थाने तक आ पहुचा और मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने दोनो पक्षो को सख्त हिदायत देते हुए दोनो पक्षो पर 107/16 की कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी के आदेश तक उक्त भूमि पर यथास्थिति बरकरार रखने की बात कही। यादराम का कहना है कि नगर पंचायत केलाखेडा से उक्त भूमि पर न्यायालय का फैसला उसके पक्ष में है। वही मरहूम रऊफ की पत्नी बैजूल निशा का कहना है कि उसके पति का बरसो से उक्त भूमि पर कब्जा है व उक्त भूमि पर यादराम द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है।

Comments