भूमि के कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने,तीसरे ने भी ठोकी दावेदारी
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 9, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। विगत दिवस केलाखेडा के गुरूद्वारे के सामने भूमि कब्जे को लेकर दो पक्षो मे विवाद हो गया था,विवाद थाने तक आ पहुचा था। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के भूमि पर रखे खोखे को उखाड फेक दिया था। विवाद के चलते पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की थी। शनिवार को फिर से भूमि के कब्जे को लेकर दोनो पक्ष आमने-सामने आ गये और दोनो के बिच कहा सुनी हो गई। मामला थाने आ पहुचा नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर दोनो पक्षो को सख्त हिदायत दे कर कहा कि कोई भी अगर उक्त भूमि को लेकर झगडा करेंगा तो सख्त कार्यवाही अम्ल मे लाई जायेगी
इसी बिच एक और व्यक्ति ने आकर उक्त भूमि पर अपनी दावेदारी ठोक दी जिससे सब हक्के-बक्के रह गये अब उक्त विवादित भूमि के दो नही तीन दावेदार हो गये है।

Comentários