बेजूवान को है ईलाज की जरूरत, पशु चिकित्साधिकारी ने किया रेफर
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 19, 2024
- 1 min read

जख्मी घोड़े को सडक पर देख मोहित ले गया पशु अस्पताल
केलाखेडा नगर के गणेशपुर चौराहे पर एक घोडा जखमी अवस्था मे पडा था जिसे नगर के मोहित सक्सेना ने देखा तो वह घोडे को टूट-टूक मे डालकर केलाखेडा के पशु अस्पताल ले आये जहा पर पशु चिकित्सक ने घोडे का ईलाज कर कुछ समय अस्पताल मे रख मोहित के हवाले कर दिया अब घोडे को मोहित अपने पास रख उसकी देखरेख कर रहा है मोहित ने बताया कि घोडे की हालत नाजूक बनी हुई है और पशु चिकित्सक घोडे को अपने अस्पताल मे रखने को मना कर रहे है।
जख्मी घोड़े की गंभीर अवस्था को देख किया रेफर:- पशु चिकित्साधिकारी
वही पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि मुझे घोडे के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर वह तुरंत अस्पताल आये और घोडे का प्राथमिक उपचार कर पन्तनगर के लिए रेफर कर दिया है। चूंकि केलाखेडा के पशु अस्पताल मे घोडे को भर्ती करने की कोई सुविधा नही है और ना ही कोई सुविधा ऐसी है कि वह अपने स्तर से घोडे को पन्तनगर पहुचा सके।
तो कौन पहुचायेगा घोडे को पन्तनगर के अस्पताल?
जख्मी घोडे को देख मोहित ने उसे पशु अस्पताल तो पहुचाया घोडे को प्राथमिक उपचार भी मिला, पशु चिकित्साधिकारी द्वारा घोडे को पन्तनगर रेफर भी कर दिया गया। पशु विभाग के अधिकारी द्वारा यह कह देने पर कि हमारे पास पन्तनगर पहुचाने की कोई सुविधा नही है तो ऐसे मे सवाल यह उठता है कि घोडे को पन्तनगर ईलाज के लिए कौन ले जायेगा,क्या बेजुवान को ईलाज मिल पायेगा या नही
Comments