बूथो पर मतदान जारी, बूथ पर एक पुलिस कर्मी द्वारा मतदाता से अभद्रता करने पर मतदाताओें में रोष।
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 23
- 1 min read
मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

केलाखेडा में दिन चढने के साथ ही मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। केलाखेडा में 12 बजे तक 31.10 फीसदी मतदान हुआ, वही बूथो पर मतदाताओं की लम्बी लाईन लगी है।

पुलिस का सख्त पहरा
मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किये गये है। थाना अध्यक्ष पूरे नगर मे अपने वाहन से पुलिस बल को अपने साथ लेकर हर गतिविधि पर नजर गढाये बैठे है। किसी भी व्यक्ति को अन्यथा कही भी खडे ना होने की चेतावनी लगातार दी जा रही है। वही केलाखेडा के एक बूथ पर पुलिस कर्मी द्वारा मतदाता से लाईन में लगने के लिए अभद्रता की गई जिससे मतदाताओं में रोष की भावना व्याप्त है सूचना पर थानाअध्यक्ष अशोक कुमार ने बूथ पर जाकर पुलिस कर्मी को किसी से भी अभद्र व्यवहार ना करने व शालीनता से बोलने की बात कही।

केलाखेड़ा निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार भट्ट ने बूथों का किया निरीक्षण।
コメント