बिना पहचान पत्र वाले का भी होगा टीकाकरण
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 27, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। ऐसे लोग जिनके पास निर्धारित पहचान पत्र नहीं है उनका भी टीकाकरण होगा।
वर्तमान में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड और पेंशन डॉक्यूमेंट इन सातों में किसी एक आइडी प्रूफ देने पर टीकाकरण होता है। सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित हो, इसे ध्यान में रखा गया है। खासकर उन लोगों का भी जिनके पास इन सात में से एक भी कागजात नहीं हैं का भी कल कोरोना वैक्सिन का टीका लगाया जाएगा यह जानकारी डॉ गौरव सिन्हा ने देते हुए बताया कि कल दिनाॅक 28.09.2021 को प्रा0स्वा0 केन्द्र केलाखेडा मेें आकर जिनके पास कोई पहचान पत्र नही है टीका लगवा सकते है।
Comments