नाली व नालों की नगर पंचायत ने शुरू कराई सफाई
- केलाखेड़ा खबर
- 16 hours ago
- 1 min read

केलाखेडा। बरसात के मौसम में नगर में कहीं भी जलभराव न हो इसके लिए नगर पंचायत ने अभी से ही इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की टीम ने नगर के सभी बड़े नालों व नालियों की साफ सफाई शुरू कर दी है। वहीं अधिशाषी अधिकारी राकेश कोटिया भी चल रही सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे है।

बरसात के मौसम में नाले व नालियों की सफाई न होने के कारण कई स्थानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस बार नगर पंचायत पहले से ही अलर्ट हो गया है और बरसात से पूर्व ही नगर के सभी नालों व नालियों की ठीक ढंग से साफ सफाई कराई जा रही है। केपीएस संस्था के सफाई इन्चार्ज राहुल सिंघानिया अपनी देख रेख में मच्छरो से बचाव के लिए दवा र्का िछडकाव व फांगिंग करा रहे है।
Comentarios