बाबा श्याम के दरवार का केलाखेड़ा में हुआ भव्य आयोजन
- केलाखेड़ा खबर

- Nov 7, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा । नगर में स्थित गुरद्वारे के पीछे रविवार की शाम को श्री खाटू श्याम बाबा का विशाल एवम भव्य दरबार सजाया गया। केलाखेड़ा में प्रथम बार आयोजित श्री खाटू श्याम बाबा जी के संकीर्तन में बाहर से आए भजन गायकों ने सुंदर सुंदर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को नाचने को विवश कर दिया।
श्री श्याम मित्र मंडल केलाखेड़ा के तत्वाधान में आयोजित श्री खाटू श्याम बाबा जी के संकीर्तन का सुभारंभ ललित भट्ट ने पूजा अर्चना के साथ विधिवत तरीके से अखंड ज्योति प्रज्वलित कर किया । लाडला म्यूजिक ग्रुप, एवम बन्नू दरबार रामपुर द्वारा कार्यक्रम में रहे भजन गायक अमित चुघ, अर्चित ग्रोवर,निशा अरोरा, बलराम ने सुंदर -सुंदर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को नाचने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर भजन "जो राम को लाएं हैं हम उनको लायेंगे" पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।इसके अलावा भजनों में गजब मेरे खाटू वाले अजब तेरे ठाट निराले,छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,दुनिया में देव हजारों हैं मेरे बाबा जी का क्या कहना,वीर हनुमाना अति बल धामा राम राम रटीयों रे प्रभु के मन बसियों रे,प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश कलयुग का राजा खाटू नरेश,मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे,ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत,आ गया मैं दुनियादारी छोड़ के,वो शीश का दानी है ये उसकी कहानी है,नजर तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा,आज मेनू नच लेन दे,आ गया खाटू वाला वो आ गया खाटू वाला,जब लेने आजा सांवरिया रिंग्स के उस मोड़ पे, हारे का सहारा है मेरा श्याम ढणी,समेत कई दर्जन भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर पूरी रात श्याम मय रही।




Comments