बाइक और कंबाइन की हुई जोरदार भिड़त में तीन की मौत।
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 8, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा। ग्राम मड़ैया हट्टू में बाइक और कंबाइन की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो नाबालिग और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दो नाबालिग बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा के ग्राम मढैया हट्टू निवासी राजेंद्र सिंह और बलदेव सिंह अपने दोस्त अमनदीप को ग्राम धूरियां स्थित इंटर कॉलेज से लेकर घर जा रहे थे कि घर के समीप राजेंद्र सिंह की बाइक सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से टकरा गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गये जहां परिजनों ने घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने अमनदीप और राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल बलदेव सिंह का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बलदेव सिंह की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दौरान केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी ने बताया कि तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,कंबाइन और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
Comments