बस ने मारी टक्कर एक घायल
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 13, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। गनेशपुर मोड पर तेज रफतार रोडवेज बस चालक ने बाईक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसमे बाईक सवार व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी अनुसार केलाखेडा के मौहल्ला मुजफरनगर नगर निवासी सलीम आज प्रातः अपनी बाईक से जा रहा था कि जैसे ही वह गनेशपुर मोड पर पहुचा तो हरिद्वार से आ रही रोडवेज बस संख्या-UK08PA 1632 के चालक ने सलीम की बाईक मे टक्कर मार दी जिससे सलीम घायल हो गया। वही सलीम की बाईक भी छतिग्रस्त हो गई है।
Comments