बिना मास्क पहने घूम रहे लोगो पर पुलिस हुई सख्त,काटे चालान
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 4, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा नगर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुये बिना मास्क पहने आवागमन कर रहे करीब 125 लोगों के चालान काटे, वही कार्यवाही करते हुये 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला। एसएसपी ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। रविवार को थानाध्यक्ष भुवन जोशी के नेतृत्व में हाईवे पर बिना मास्क पहने घूम रहे करीब 125 लोगो के पुलिस ने चालान कर लगभग 25,000 रुपये वसूले। वही उन्होंने चालान काटने के दौरान बिना मास्क वाले लोगों को एक-एक मास्क देते हुए उन्हें मास्क पहने की हिदायत भी दी। थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, जिससे चल रही महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर उपनिरीक्षक आन्नद लाल,मनोहर चंद सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।
Comentarios