फसल नष्ट कर दी केस में फसाने की धमकी ,पीडित ने थाने मे दी तहरीर
- केलाखेड़ा खबर
- Nov 24, 2020
- 1 min read
रिपोर्ट@ राहुल सक्सेना
केलाखेडा । केलाखेडा के ग्राम टांडा डालचंद निवासी मुकेश चन्द शर्मा ने थाने मे तहरीर दे कहा कि उनका एक खेत ग्राम भव्वानगला में है जिसमे उन्हाने गन्ने की फसल लगा रखी है जिसको उसी ग्राम निवासी वहीद पुत्र अजीज व उसका परिवार उनकी फसल को नष्ट कर जबरन उनके खेत पर कब्जा करना चाहते है। यह भी कहा कि जब वह आज अपने खेत पर गये तो वहीद की पत्नी उनके खेत मे कन्डे थोप रही थी जिसको उन्होन मना किया तो उसके लउके ने उन्हे डंडे से मारा और झूठे केस मे फसाने की धमकी देने लगे उन्हाने किसी तरह भाग कर उन लोगो से अपनी जान बचाई।

Comentários