प्रभु श्रीराम जीवन के आधारः- विधायक अरविंद पाण्डेय।
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 19, 2024
- 1 min read

रिपोर्टः- राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। श्री आर्दश रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित श्री रामलीला मंचन के दूसरे दिन क्षेत्रिय विधायक अरविन्द पाण्डेय ने मंचन स्थल पर पहुंच कर रामलीला कमेटी के सदस्यों से मुलाकात कर दर्शकों के बीच जाकर अभिवादन किया।

इस मौके पर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने कहा की रामलीला केवल हमारे लिए मनोरंजन का साधन नहीं है हमारे लिए रामलीला से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र एवं उनके द्वारा किए गए कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे हम अपने जीवन के अलावा अपने परिवार अपने गुरु मित्र और समाज के लोगों का भी भला कर सके। रामलीला हम सभी को मर्यादा में रह कर अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ लड़ने की भी प्रेरणा देती है तथा इससे हमें यह भी शिक्षा मिलती है कि महाज्ञानी पराक्रमी रावण जैसा व्यक्ति जब अन्याय ,अधर्म और अत्याचार करने लगता है तब भगवान श्री राम ने रावण को मार कर अत्याचार और अधर्म का अंत किया ,सत्य की विजय जरूर होती है इसलिए हम सभी को सत्य का साथ देना चाहिए और बुराई को मिटाने का संकल्प लेना चाहिए। वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय कालडा ने विधायक पांडेय का धन्यवाद कर विधायक अरविन्द पांडेय को राधा कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

इसअवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कालड़ा,जितेंद्र चानना, ज्ञान चंद गुप्ता,अजय शर्मा,डी एल शर्मा,उदयपाल,हरिओम गुप्ता समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Comments