पूजा अर्चना कर रामलीला का हुआ शुभारंभ
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 18, 2024
- 1 min read

केलाखेड़ा। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री रामलीला मंचन का शुभांरभ नगर के बुजुर्ग सम्मानित लोगो द्वारा फीता काटकर किया। शुभारंभ से पूर्व पंडित लक्ष्मी नारायण ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।
इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्य्क्ष अजय कालड़ा व समाज सेवी बाबा बेअंत सिंह ने कहा की प्रभु राम हम सभी के जीवन के आधार है रामायण की प्रत्येक चौपाई मंत्र के समान है व श्री राम के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर हरिओम गुप्ता, अरविंद राणा, शकूर अहमद,डी एल शर्मा,महेंद्र कालड़ा,देवेंद्र सिंह, अजित सिंह, असीम छाबड़ा, बबलू मेहर,शशिप्रीत,ज्ञान चंद गुप्ता, अजय शर्मा,विशाल अग्रवाल,जितेंद्र गुप्ता,शुभम गुप्ता, अंकित गुप्ता,सूरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।




Comments