पुलिस ने चार जुआरियो को किया गिरफ्तार।
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 9, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा। बेरिया दौलत पुलिस ने रविवार को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते चार जनों को गिरफ्तार किया तथा उनेक कब्जे से 1250 रुपए बरामद किए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरिया चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम विजय रम्पुरा से विजेंदर पुत्र रामकुमार , अमरजीत पुत्र धर्मपाल , मुकंदी पुत्र हरिकिशन , जसवंत पुत्र रोशन सिंह निवासीगण ग्राम विजय रम्पुरा थाना केलाखेड़ा को ताश के पत्तो के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इनके पास से 52 ताश के पत्ते व 1250 रु की राशि मिली। पुलिस ने चारों आरोपिया के विरुद्ध मामला दर्ज किया।




Comments