पुलिस उच्चाधिकारियों को झूठा शिकायती पत्र देने पर पुलिस ने काटा चालान।
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 23, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा में एक व्यक्ति द्वारा पुलिस उच्चाधिकारियों को झूठा शिकायती पत्र देना का मामला सामने आया है।
बताते चले कि केलाखेड़ा के एक स्क्रैप व्यपारी द्वारा केलाखेड़ा में तैनात कांस्टेबल पर अवैध वसूली व धमकाने की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवनजोशी ने पूछताछ की तो आरोपी ने स्वयं कबूल किया कि उक्त प्रार्थना पत्र उसने आक्रोश में आकर व लोगो के भड़काने पर झूठा प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी स्क्रैप व्यपारी ने लिखित माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराने की बात कही।
थानाध्यक्ष भुवनजोशी ने बताया कि झूठा शिकायती पत्र देने पर उक्त व्यक्ति का नगद चालान काट सख्त हिदायत दे दी है।
Comments