पुत्र ने सौपी तहरीर ,पुलिस ने किया मामला दर्ज
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 4, 2023
- 1 min read
पॉच लोगो के विरूद्व विभिन्न धाराओं मे हुआ मुकदमा दर्ज।
केलाखेडा। मॉ के साथ मारपीट करने पर बेटे ने पॉच लोगो के विरूद्व पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है जिस पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने पॉच लोगो के विरूद्व मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।
ग्राम भब्बानगला निवासी आदित्य नेहरा ने पुलिस को शिकायती पत्र सौप कहा कि उसकी मां अपने खेत पर गई थी कि वहां पहले से ही जमीनी रंजिश के चलते घात लगाकर बैठे पॉच लोगों ने मेरी मां पर लाठी-डंडों व पाटल से जानलेवा हमला बोल दिया, मां की चीख-पुकार सुनकर वहा से गुजर रहे लोगों ने बचाया। इस दौरान विपक्षीगण मां को लहुलूहान कर जान से मारने के धमकी देकर चले गए। जाते जाते मॉ के हाथ से सोने का कड़ा व गले की चौन भी ले गए पीड़ित ने पुलिस को विपक्षी गणों के विरुद्ध तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की इस दौरान केलाखेड़ा पुलिस ने बताया कि पीड़ित की ओर से मारपीट के आरोप में तहरीर प्राप्त हुई है तहरीर के आधार पर पॉच लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जॉच की जा रही है।
Comments