पशु बधशाला निर्माण के विरोध में उतरे ग्रामीण।
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 12, 2022
- 1 min read
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाना केलाखेड़ा पहुंचे कहा किसी भी हाल में पशु बधशाला का निर्माण होने नहीं दिया जाएगा।

केलाखेड़ा में दो साल से पशु वध शाला के निर्माण हेतु विरोध किया जा रहा है, ग्रामीणों की भावनाओं एवं विरोध को नजरअंदाज कर पशु वध साला का निर्माण फिर से शुरू किया जाने लगा।
इसी के चलते केलाखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लंकुरा सरकड़ी आदि के ग्राम सभा प्रधानों सहित क्षेत्रीय जनता ने उक्त निर्माण कार्य को लेकर भारी विरोध करना शुरू कर दिया ।
वही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाना केलाखेड़ा पहुंचे और उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में पशु वध साला का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा चाहे इसके लिए उन्हें आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े।

वही सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि केलाखेड़ा क्षेत्र का मामला है यहां पर एक पीपीपी मोड में साल्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है जिसमें न्यायालय से भी परमिशन प्राप्त है वर्तमान में कुछ गांव के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण लोगों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है साथ ही इसमें पीएससी और पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जा चुकी है
Commenti