पर्यावरण मित्रो समेत चार दर्जन से अधिक लोग लगे लाश को तलाशने में
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 9, 2023
- 1 min read

केलाखेडा। तीन दिनों से लाश को तलाशने के बाद भी जब पुलिस व गौताखोर लाश को तलाश नही पाये तो एसएसपी के घटना स्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस ने केलाखेडा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रो समेत करीब चार दर्जन से अधिक लोगो को मानव शरीर के अन्य अंगो को तलाशने में लगा दिया।

अब देखना ये हैं कि क्या इन लोगो को कामयाबी हासिल होगी या नही।

Comments