पर्यवेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण,23 जनवरी को 9147 मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग।
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 20
- 1 min read

केलाखेड़ा नगर पंचायत चुनाव के केलाखेडा क्षेत्र के प्रेक्षक ईलागिरी ने रत्नामड़ैया,सरकड़ी रोड स्थित एजेएम स्कूल,नगर पंचायत फिदानगर, केबीएन स्कूल, प्राथमिक विद्यालय और एमजीएन इंटर कॉलेज में बने बूथ कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर पंचायत के चुनाव के लिए 9 वार्डों के लिए 6 मतदान केंद्र और 12 बूथ बनाए गए हैं। 09 वार्डों में 9147 कुल मतदाता है जिनमें 4674 पुरुष और 4473 महिला मतदाता हैं जो 23 जनवरी को मतदान करेंगे।

बूथ कक्षों के निरीक्षण के दौरान ईओ राकेश कोटिया,एएसआई मोहित कुमार,महबूब खां आदि मौजूद थे।


Comments