परम पूजनीय राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी और नेता जी लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई ।
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 2, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया और स्वच्छता अभियान चलाया।
बता दें कि देशभर के साथ-साथ केलाखेडा में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्ष के साथ मनाई गई।

इसी के चलते केलाखेडा मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में प्रबंधक ममता खुराना ने ,श्री गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल में दीदार सिंह, नगर पंचायत में ईओ कुलदीप सिंह, पुलिस थाना में उपनिरीक्षक आनंद लाल,एस बी एस में राहाजान पासा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, जिसके उपरांत उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया।

इस मौके पर सी डी खुराना,ममता खुराना, हिमानी,नाजिया,फरमाना, रेशमा, तमन्ना,समीक्षा,राजन,महेंद्र कालड़ा,मोहम्मद कामिल,डी एल शर्मा, जितेंद्र चानना, अफरोज अहमद, तुलाराम यादव,इरशाद उल्ला,आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।
コメント