पंज प्यारों की अगुआई में निकल रहे नगर कीर्तन का केलाखेड़ा में पुष्पवर्षा से होगा स्वागत।
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 2, 2022
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी है तैनात
केलाखेड़ा। 10वें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुतेग बहादुर गुरुद्वारा साहिब स्वार जिला रामपुर से नगर कीर्तन का आयोजन कर केलाखेड़ा गुरुद्वारा साहिब पहुच रहा है जिसका केलाखेड़ा नगर में जगह जगह स्वागत करने की तैयारी चल रही है।
नगर कीर्तन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से निकाला जा रहा है, जिसमें सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। सिख श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे-आगे झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते चल रहे है। नगर कीर्तन के साथ चल रहे लोग भजन-कीर्तन करते हुए गुरुग्रंथ साहिब जी की पालकी पर फूलों की वर्षा कर रहे है। रास्ते में लोगों ने नगर कीर्तन में भाग ले रहे लोगों के लिए चाय, पानी आदि के स्टाल लगा रखे है। इस अवसर पर युवक गतका खेलकर अपना हुनर दिखा रहे थे। धार्मिक परंपराओं को समेटे पूरी श्रद्धा के साथ निकले नगर कीर्तन का लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम पुलिस की ओर से किए गए है।
केलाखेड़ा गुरुद्वारा साहिब में 10 हजार संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है
नगर कीर्तन में सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात हैं।

Comments