अवैध शराब के कारोबार ने छीन लिया मासूमो के सिर से बाप का साया
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 15, 2021
- 1 min read
रिपोर्ट- राहुल सक्सेना

केलाखेड़ा थाना सीमान्तर्गत कामरेड का डेरा में बीते दिवस अवैध शराब बनाने व बेचने को लेकर हुए झगड़े में पैंतीस वर्षीय युवक की हत्या हो गई थी। अवैध शराब के कारोबार का विरोध करने की कीमत मंजीत सिंह को अपनी जान देकर चुकानी पडी। अवैध कच्ची शराब के कारोबार ने ही तीन मासूमो से बचपन में ही बाप का साया छीन लिया है। चिंतनीय प्रश्न यह भी है, आखिर कब से चल रहा था यह अवैध शराब का कारोबार ? जिसके चलते मंजीत सिंह तो अपनी जान से हाथ धो बैठा, परन्तु अवैध शराब से सबंधित विभाग को आज तक खबर नही हुई जबकि अवैध शराब के कारोबार ने तीन मासूमो के सर से पिता रूपी बरगद की छाया छीन ही ली हैं। वही पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निरन्तर दबिश दे रही है।
Comments